Coupletss of Imdad Imam Asar

Coupletss of Imdad Imam Asar
नामइम्दाद इमाम असर
अंग्रेज़ी नामImdad Imam Asar
जन्म की तारीख1849
मौत की तिथि1933
जन्म स्थानPatna

उल्टी क्यूँ पड़ती है तदबीर ये हम क्या जानें

तुम्हारे आशिक़ों में बे-क़रारी क्या ही फैली है

तेरी जानिब से मुझ पे क्या न हुआ

तड़प तड़प के तमन्ना में करवटें बदलीं

साथ दुनिया का नहीं तालिब-ए-दुनिया देते

पा रहा है दिल मुसीबत के मज़े

मुश्किल का सामना हो तो हिम्मत न हारिए

मुफ़्त बोसा हसीं नहीं देते

मर ही कर उट्ठेंगे तेरे दर से हम

लोग जब तेरा नाम लेते हैं

कुछ समझ कर उस मह-ए-ख़ूबी से की थी दोस्ती

ख़ुदा जाने 'असर' को क्या हुआ है

ख़ूब-ओ-ज़िश्त-ए-जहाँ का फ़र्क़ न पूछ

करता है ऐ 'असर' दिल-ए-ख़ूँ-गश्ता का गिला

कैसा आना कैसा जाना मेरे घर क्या आओगे

जब नहीं कुछ ए'तिबार-ए-ज़िंदगी

जान कर 'मीर' का कलाम 'असर'

इबादत ख़ुदा की ब-उम्मीद-ए-हूर

हसीनों की जफ़ाएँ भी तलव्वुन से नहीं ख़ाली

गुलशन में कौन बुलबुल-ए-नालाँ को दे पनाह

दोस्ती की तुम ने दुश्मन से अजब तुम दोस्त हो

दिल से क्या पूछता है ज़ुल्फ़-ए-गिरह-गीर से पूछ

दिल न देते उसे तो क्या करते

दिल की हालत से ख़बर देती है

बनाते हैं हज़ारों ज़ख़्म-ए-ख़ंदाँ ख़ंजर-ए-ग़म से

अब जहाँ पर है शैख़ की मस्जिद

आइना देख के फ़रमाते हैं

इम्दाद इमाम असर Couplets in Hindi - Read famous इम्दाद इमाम असर Shayari, Couplets, Nazams and SMS. Biggest collection of Love Poetry, Sad poetry, Sufi Poetry & Inspirational Poetry by famous Poet इम्दाद इमाम असर. Free Download Best Couplets, Sufi Poetry, Two Lines Sher, Sad Poetry, written by Sufi Poet इम्दाद इमाम असर. इम्दाद इमाम असर Ghazals and Inspirational Nazams for Students.