Coupletss of Mirza Ghalib (page 11)

Coupletss of Mirza Ghalib (page 11)
नामग़ालिब
अंग्रेज़ी नामMirza Ghalib
जन्म की तारीख1797
मौत की तिथि1869
जन्म स्थानDelhi

दम लिया था न क़यामत ने हनूज़

दैर नहीं हरम नहीं दर नहीं आस्ताँ नहीं

दाइम पड़ा हुआ तिरे दर पर नहीं हूँ मैं

दाग़-ए-फ़िराक़-ए-सोहबत-ए-शब की जली हुई

छोड़ूँगा मैं न उस बुत-ए-काफ़िर का पूजना

छोड़ा न रश्क ने कि तिरे घर का नाम लूँ

चलता हूँ थोड़ी दूर हर इक तेज़-रौ के साथ

चाहते हैं ख़ूब-रूयों को 'असद'

चाहिए अच्छों को जितना चाहिए

बुलबुल के कारोबार पे हैं ख़ंदा-हा-ए-गुल

बू-ए-गुल नाला-ए-दिल दूद-ए-चराग़-ए-महफ़िल

बोसा कैसा यही ग़नीमत है

बोसा देते नहीं और दिल पे है हर लहज़ा निगाह

बिसात-ए-इज्ज़ में था एक दिल यक क़तरा ख़ूँ वो भी

भागे थे हम बहुत सो उसी की सज़ा है ये

बे-पर्दा सू-ए-वादी-ए-मजनूँ गुज़र न कर

बे-नियाज़ी हद से गुज़री बंदा-परवर कब तलक

बे-ख़ुदी बे-सबब नहीं 'ग़ालिब'

बे-इश्क़ उम्र कट नहीं सकती है और याँ

बे-दर-ओ-दीवार सा इक घर बनाया चाहिए

बाज़ीचा-ए-अतफ़ाल है दुनिया मिरे आगे

बस-कि हूँ 'ग़ालिब' असीरी में भी आतिश ज़ेर-ए-पा

बस-कि दुश्वार है हर काम का आसाँ होना

बार-हा देखी हैं उन की रंजिशें

बंदगी में भी वो आज़ादा ओ ख़ुद-बीं हैं कि हम

बना कर फ़क़ीरों का हम भेस 'ग़ालिब'

बक रहा हूँ जुनूँ में क्या क्या कुछ

बैठा है जो कि साया-ए-दीवार-ए-यार में

बहुत दिनों में तग़ाफ़ुल ने तेरे पैदा की

बहरा हूँ मैं तो चाहिए दूना हो इल्तिफ़ात

ग़ालिब Couplets in Hindi - Read famous ग़ालिब Shayari, Couplets, Nazams and SMS. Biggest collection of Love Poetry, Sad poetry, Sufi Poetry & Inspirational Poetry by famous Poet ग़ालिब. Free Download Best Couplets, Sufi Poetry, Two Lines Sher, Sad Poetry, written by Sufi Poet ग़ालिब. ग़ालिब Ghazals and Inspirational Nazams for Students.